इस स्मार्टफोन में मिल रहा है 200MP का गजब का कैमरा, पिक्चर क्वालिटी ऐसी की DSL कैमरा हो जाए फैल
स्मार्टफोन कंपनी Motorola अब एक गजब का स्मार्टफोन लेकर है रही है जिसकी हर तरफ चर्चा है और इसका इंतजार भी लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है आखिर करे भी क्यों न क्योंकि इस फ़ोन में 200MP धांशू कैमरा जो मिलेगा। Motorola की इस फोन का नाम Moto Edge 30 Ultra होगा। आइये जाने इसके अन्य फ़ीचर्स, कीमत और फोन कब होगा लॉन्च।
Moto Edge 30 Ultra Features
बता Motorola अपना नया स्मार्टफोन Edge 30 Ultra लॉन्च करने के तैयारी में है जिसका बैक कैमरा 200MP का होगा कंपनी इसकी कैमरा क्वालिटी लोगों को दिखाने के लिए कैमरे से फ़ोटो लेकर सेम्पल भी अपलोड किया है। जिसमे कैमरा क्वालिटी बाकई शानदार नजर आ रही है इसके अलावा फोन में पीछे की ओर 50MP और 12MP के दो अन्य कैमरे भी दिए गए है जबकि 60MP का सेल्फी कैमरा भी Moto Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में दिया गया है।
अगर डिस्प्ले की बात करें तो Moto Edge 30 Ultra में 6.73 इंच का full HD+ डिस्प्ले मिलने वाला है जिसका रिफ्रेस रेट 144Hz का होगा ये फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के रूप मे पेश किया जाएगा इन सब के अलावा फोन को जान देने के लिए 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है।
इस दिन होगा Moto Edge 30 Ultra लॉन्च
Moto Edge 30 Ultra को कंपनी इसी महीने जुलाई में चीन में Moto X30 Pro नाम से लॉन्च करने जा रही है लेकिन फिलहाल इसकी प्राइस को लेकर कोई लीक सामने नहीं आए है साथ ही इस बात की भी कोई खबर सामने नहीं आई है कि ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा और यहाँ इसकी कीमत क्या होने वाली है।
Post a Comment