5g Service India: दूरसंचार क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी का पहला दिन आज शाम छह बजे संपन्न हुआ। पहले दिन 4 राउंड की बोली लग चुकी है। इसमें जियो, एयरटेल, वोडाफोन और अदानी ने हिस्सा लिया। पांचवे दौर की नीलामी कल, 27 जुलाई को जारी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां आक्रामक और प्रतिस्पर्धी तरीके से बोली नहीं लगा रही हैं। बोलियां मिड-बैंड, हाई-बैंड स्पेक्ट्रम के आसपास केंद्रित होने की संभावना है।
इस नीलामी के बाद देश में 5जी की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी और उपभोक्ताओं को धीरे-धीरे 5जी की सुविधा मिलेगी। इसका बहुस्तरीय प्रभाव होगा। 5G से मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में इंटरनेट की स्पीड 10 गुना बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनियों की कार्य क्षमता और अन्य सेवाओं को भी काफी फायदा होगा। इससे सरकारी कार्यों और सेवाओं में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
नीलामी में भाग लेने वाले भारती एयरटेल के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने कहा कि आज स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 5जी सुविधा 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में भारत में मिलने लगेगी।
Post a Comment