Aaj kaun si ekadashi hai
Aaj kaun si ekadashi hai : हिन्दू धर्म में आषाढ़ मास में पड़ने वाली दोनों एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास की पहली एकादशी को योगिनी और दूसरी या अंतिम एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं। इस साल देवशयनी एकादशी के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इन्हीं शुभ संयोगों के कारण इस एकादशी का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। इस बार देवशयनी एकादशी 10 जुलाई, रविवार को है।
आज कौन सी एकादशी है - इस शुभ अवसर पर मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी-
जैसा कि हम ने ऊपर बताया आज 10 july 2022 को देवशयनी एकादशी है यह देवशयनी एकादशी के लिए शुभ और दीप्तिमान योग का निर्माण कर रही है। ज्योतिष शास्त्र में इन योगों को शुभ योगों में गिना जाता है। इस अवधि में किए गए कार्यों में सफलता मान सम्मान दिलाती है।
देवशयनी एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त-
देवयानी एकादशी की तिथि 09 जुलाई को शाम 04:39 बजे से शुरू होगी। जो कि तिथि 10 जुलाई को दोपहर 2:13 बजे समाप्त होगी। उदयतिथि के अनुसार 10 जुलाई को एकादशी का व्रत होगा। 11 जुलाई को अनशन होगा।
Post a Comment