प्रोसेसर सभी मोबाइल, टेबलेट और कंप्यूटर का वह जरूरी पार्ट्स होता है जो कि डिवाइस के सभी कामों को कंट्रोल करने का काम करता है यानी एक अच्छा प्रोसेसर अच्छे डिवाइस का निर्माण करता है।
CPU और GPU क्या होता है?
प्रोसेसर को मोबाइल टेक्नोलॉजी जगत में CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) कहते है लेकिन आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण CPU के साथ डिवाइसेज में GPU भी आवश्यक हो गया है तो चलिए जानते है डिवाइस में GPU का काम?
GPU का पूरा नाम ग्राफिक्स प्रोसेसर यूनिट है आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे इसका मुख्य काम ग्राफिक्स से जुड़े कामों को देखना है क्योंकि बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण हाई क्वालिटी 4K-8K जैसी वीडियो और हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स आने लगे है ऐसे में ग्राफिक्स से जुड़े कामों को देखने का काम GPU का होता है जो डिवाइस में हाई ग्राफिक्स वीडियो, मूवी और गेम रन करने में सहायता करता है इससे परफॉर्मेंस के दौरान फ्रेम रेट कम से कम ड्रॉप होती है इससे गेम-वीडियो स्मूथ चलते है और डिवाइस भी कम गर्म होता है।
Post a Comment