Harshad mehta wife website
Harshad mehta wife website : हर्षद मेहता की पत्नी ज्योति ने दिवंगत बिग बुल हर्षद मेहता का बचाव करते हुए एक वेबसाइट लॉन्च कर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही कोर्ट का आदेश, जीवन यात्रा, आरोप और तथ्य भी इस वेबसाइट पर बताए गए हैं। वेबसाइट पर बिग बुल से जुड़े वीडियो भी शेयर किए गए हैं।
Harshad mehta wife website
देश के सबसे बड़े स्टॉक घोटाले के आरोपी दिवंगत बिग बुल हर्षद मेहता की मौत के 20 साल बाद उनकी पत्नी ज्योति ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने पति की ओर से www.harshadmehta.in वेबसाइट शुरू की है। वेबसाइट के होम पेज में कहा गया है कि विधवा ने 20 साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसमें बिग बुल की पत्नी का दावा है कि उसके पति की मौत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुई है. जबकि 30 दिसंबर 2001 को पुलिस हिरासत में बिग बुल हर्षद मेहता की मौत हुई।
Harshad mehta wife website name
नॉट:- आपकी जानकारी के लिए बता दें harshad mehta की वाइफ jyoti mehta द्वारा लॉन्च की गई वेबसाइट का नाम www.harshadmehta.com नहीं बल्कि www.harshadmehta.in है।
Post a Comment