Oppo A97 5G Price in India
Oppo A97 5G Price in India : चीनी स्मार्टफोन कंपनी oppo ने अपना एक ओर नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन में 50PM का दमदार कैमरा और 5000mAh धांशू बैटरी मिलने वाली है oppo के इस खूबसूरत स्मार्टफोन का नाम Oppo A97 5G है आइये जानते है Oppo A97 5G के स्पेसिफिकेशन और Oppo A97 5G Price in India के बारे में।
Oppo A97 5G specifications
Oppo A97 5G स्मार्टफोन फ्लेट फ्रेम डिज़ाइन के साथ आता है इसमें 6.56 इंच की HD डिस्प्ले दी जा रही है जिसका रिफ्रेस रेट 90Hz का होगा अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP के साथ ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48MP और दूसरा 2MP का कैमरा शामिल है। वही अगर सेल्फी कैमरे की बात की जाए तो फोन में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo A97 5G smartphone एंड्रॉयड 12 पर रन करता है इसमें फोन में जान डालने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है जो 33W फास्ट चार्जर के साथ आती है।
Oppo A97 5G Price in India
Oppo A97 5G चीन में 12GB+256GB वेरियंट में लॉन्च किया गया है जिसकी वहाँ कीमत 298 डॉलर रखी गई है स्मार्टफोन कल यानी 15 जुलाई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसे लोग ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद सकतें है।
Post a Comment