Poco ने भारत में अपना POCO F4 5G लॉन्च कर दिया है। POCO F4 5G को एक मिड-सेगमेंट 5G फोन कहा जाता है जिसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जा रहा है। इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है आइये जानते है कीमत और स्पेसिफिकेशन।
स्पेसिफिकेशन
Poco के इस फोन को फ्लैट डिजाइन के साथ मार्किट में उतारा है। इस फोन में 6.67 इंच का E4 फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जो कि 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की ब्राइटनेस देता है।
अगर प्रोसेसर पर नजर डालें तो Poco F4 5G स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, जबकि ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 650 जीपीयू दिया जा रहा है। पोको के इस फोन में MIUI 13 मिलेगा जो Android 12 पर आधारित है। इसमें गेमर्स बेहतर गेमिंग कर सकें इस के लिए इसमें 7 लेयर ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम दिया जा रहा है।
ये स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे के साथ आता हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी दिया गया है। जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है।
गेमिंग फोन के लिए अच्छी बैटरी और फास्ट चार्जिंग होना बेहद जरूरी है इसलिए POCO F4 5G में 67W चार्जिंग के साथ 4500mAh की मीडियम साइज बैटरी दी जा रही है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 11 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज और 37 मिनट में बैटरी को पूरी तरह चार्ज कर देती है।
कीमत
अगर कीमत पर नजर डालें तो, POCO F4 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये, 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है।
Post a Comment