Prathap pothen death news
Prathap pothen death news : मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर प्रताप पोथेन का चेन्नई में निधन हो गया है। 70 साल के प्रताप को किलपॉक स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया। अपने 30 से ज्यादा लंबे करियर में प्रताप ने अलग-अलग भाषाओं की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और कुछ फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था। प्रताप को हाल में 'तुगलक दरबार' और 'सीबीआई 5: द ब्रेन' जैसी फिल्मों में देखा गया था। शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत प्राकृतिक है।
Prathap pothen death news
प्रताप अपने पीछे अपनी एक बेटी केया पोथेन छोड़कर गए हैं। प्रताप के निधन के बाद कई सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने लिखा, 'रेस्ट इन पीस अंकल। मैं आपको मिस करूंगा।' पार्वती नायर ने लिखा, 'आखिर क्यों...प्रताप पोथेन सर? मेरे दोस्त होने के लिए शुक्रिया, एक शुभचिंतक जो मुझे सफल होते हुए देखना चाहते थे। हम आपको हमेशा याद करेंगे। रेस्ट इन पीस।'
Post a Comment