कॉफी विथ करण शो 7 बे सीजन में कई बड़े बड़े सेलिब्रिटी शिरकत कर रहे है । सबसे पहले इस शो में काउच पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे फिर इसके बाद 2 एपिसोड में जान्हवी कपूर और सारा अली खान दिखाई दी अब इसके तीसरे एपिसोड में सामंथा ओर अक्षय काउच पर बेटे दिखाई दिए वही इन दोनों स्टारों ने अपने जिंदगी के कई राज खोले गेस्ट बनकर आई सामंथा ने करण के शो में अपनी जिंदगी से जुड़े हुए कई राज खोलें जिन्हें सुनकर आप चौक जाओगे।
सामंथा ने खोले राज
कॉफी विद करण शो का यह तीसरा एपिसोड चल रहा है जिसमें अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु गेस्ट बनकर आए हैं यह काफी कंट्रोवर्शियल सो है 3 एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार नजर आए जिनके साथ में साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु नजर आआई जो इस वक्त नागा चेतन्या से हुए तलाक को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं । सामंथा ने करण के शो में अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ हुए तलाक को लेकर खुलकर बात की । सामंथा ने कहा कि तलाक के बाद उन दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं है अगर उनको एक साथ एक कमरे में छोड़ दिया जाए तो दोनों में मारकाट शुरू हो सकती है
सामंथा ने तलाक के बाद भी अपने जीवन में बदलाव को लेकर भी बात की सामंथा ने नागा से अलग होने के बाद पुष्पा मूवी के उह अंटावा सॉन्ग को करने की भी बात की सामंथा ने कहा की जब उनका तलाक हुआ था तो वो एक अभिनेत्री होने के नाते ज्यादा दुखी नही हुई क्योंकि मेरे फैंस के मेरी ज़िंदगी मे काफा योगदान है
करण ने सामंथा ने किया ऐसा सबाल
करण ने सामंथा से पूछा कि जब अपने नागा यानी कि अपने पति से अलग होने का फैसला लिया और पूरी दुनिया को बताया तो आपको ट्रोल होने का डर नही लगा ?
तो सामंथा ने जबाब देते हुए कहा कि अगर में ट्रोल भी हुई होंगी तो इसके बारे में बात नही कर सकती क्योंकि ये रास्ता मेने कूद चुना था सामंथा ने आगे कहा कि जब हम दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था तो में ज्यादा दुखी नही हो सकती थी में एक अभिनेत्री हु ओर मेरे फैंस के मेरी जिंदगी में काफी योगदान है में उनके सवालो का जबाब दु उन्होने कहा कि मैने अपने रिश्ते पर उठे हर सवाल का जबाब दिया और आज में इससे अच्छे तरीके से वहार आई हूं
करण ने सामंथा से पूछा कि अब भी आप दोनो के बीच कड़वाहट है ?
सामंथा ने जबाब में कहा कि अगर हम दोनों को एक ही कमरे में बंद कर दिया जाए तो आपको तेज धार बाली चीजो को छिपाना पड़ेगा अभिनेत्री की बातों से लगता है कि दोनों के बीच अभी भी बहुत कड़बाहट है और दोनो एक दूसरे के साथ बिल्कुल भी एक कमरे में नही रेह सकते है सामंथा ने कहा कि फिलहाल हम दोनों का रिश्ता ऐसा ही है अभी के हालात अच्छे नही है हो सकता है आगे जाकर अच्छे और बेहतर हो जाये सामंथा ने कहा कि लाइफ पहले थोड़ी मुश्किल थी लेकिन अब सब ठीक है और अब में पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है
सामंथा ने लगाया करण पर इल्जाम
सामंथा ने करण जौहर से कहा कि शादी न चलने का कारण एक हद तक आप हो सामंथा ने कहा कि अपने ज़िन्दगी को मूवी कभी खुसी कभी गम की तरह दिखाया है सामंथा ने कहा है कि ज़िन्दगी जबकि केजीएफ मूवी की तरह है । कॉफी विथ करण शो का ये एपिसोड लोगो को काफी पसंद आ रहा है अक्षय ओर सामंथा काउच पर साथ में नजर आए और सामंथा अक्षय के साथ मस्ती करती हुई नजर आई सामंथा ने करण के सारे सबालों का जबाब बड़ी बेबाकी के साथ दिया
Post a Comment