Udaipur Tailor Murder Case Latest Update: उदयपुर के एक दर्जी कन्हैया लाल साहू का सिर काटने के बाद मोहम्मद रियाज और गॉस मोहम्मद दूसरे कारोबारी का गला काटने वाले थे. इसके अलावा पाकिस्तान के इशारे पर दोनों ने राजस्थान में कई बम धमाकों को अंजाम देने की भी योजना बनाई थी.
राजस्थान के उदयपुर के एक दर्जी कन्हैया लाल साहू के सिर काटने के मुख्य आरोपी रियाज और गॉस मोहम्मद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की प्रभारी एनआईए की टीम आज जयपुर की विशेष एनआईए अदालत में अर्जी दाखिल कर दोनों आरोपियों के जयपुर कोर्ट में पेशी वारंट हासिल करेगी.
इस व्यापारी को भी मारना चाहता थे दोनों जिहादी
सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच से पता चला है कि पैगंबर के कथित अपमान के विरोध में एक हिंदू दर्जी का सिर कलम करने वाले मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद हत्याओं में अकेले नहीं थे, बल्कि एक समूह थे। गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा लोग हैं जिनमें से कुछ पाकिस्तान से हैं, जिनके कई आतंकी समूहों से संबंध हैं। कन्हैया की हत्या के पीछे उनका मकसद देश में हिंदुओं के बीच दहशत फैलाना था। उसके निशाने पर कन्हैया के अलावा नितिन जैन नाम के एक और शख्स की पहचान की गई है। वह अपना धंधा चलाता है।
वेल्डिंग फैक्ट्री में बनी तलवारें और चाकू
सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि नूपुर शर्मा की टीवी डिबेट के बाद उन्होंने साजिश रची थी. हथियारों का निर्माण तब उदयपुर के सेप्टिया इलाके में एक वेल्डिंग फैक्ट्री में किया गया था। हत्या के बाद दोनों प्रतिवादियों ने फैक्ट्री मालिक के कार्यालय में वीडियो बना लिया. जांचकर्ताओं ने मामले की जांच करते हुए फैक्ट्री से हथियार भी जब्त कर लिए हैं।
Post a Comment