Mini Projector: भारत में प्रोजेक्टर का चलन काफी कम है और जिसकी सबसे बड़ी बजह है इनकी ज्यादा कीमत हिना अगर आप एक बजट मिनी प्रोजेक्टर की तलाश में है तो आपकी तलाश इस लेख में खत्म ही जाएगी दरशल हम जिस प्रोजेक्टर बात कर रहे हैं वो Zync S3 LED Mini Projector है।
ये Projector फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है. ये छोटा सा प्रोजेक्टर सिलेंड्रिकल डिजाइन के साथ आता है ये साइज में इतना ज्यादा छोटा है कि आप अपनी हथेली पर रख सकते हैं. ये प्रोजेक्टर देखने में तो छोटा है लेकिन इसकी पिक्चर क्वॉलिटी बेहद ही दमदार है और इससे अच्छी-खासी बड़ी स्क्रीन कर मूवीज देख सकते हैं.
Mini Projector Features
इस प्रोजेक्टर में 480x360 रेजोल्यूशन दिया गया है, साथ ही इसमें 3000 ल्यूमिनस तक की ब्राइटनेस दी गई है. इतनी ब्राइटनेस के साथ एक बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी एक्सपीरियंस मिलने वाला हैं.
इतना ही नहीं Mini Projector में LCD और LED प्रोजेक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गई है. अगर इसकी स्क्रीन साइज बात करें तो ये 50 से100 इंच तक स्क्रीन साइज सेट कर सकतें है जो एक हॉल के हिसाब से एक परफेक्ट स्क्रीन साइज है.
Mini Projector Price
इस Mini Projector की फ्लिपकार्ट पर कीमत 4,999 रुपये है लेकिन वर्तमान में आप इसे 24% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 3,799 रुपये में खरीद सकते हैं.
Post a Comment